Ticker

6/recent/ticker-posts

Budget 2022: 7th Pay Commission क्या बढ़ाई जाएगी न्यूनतम सैलरी और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी पर लगेगी मुहर

Expectation from Budget 2022: 1 फरवरी 2022 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) आम बजट 2022 (Union Budget 2022) पेश करने वाली है.  बजट (Budget 2022) में अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी सेक्टर के कारोबारी (Business Man in Budget 2022) और टैक्सपेयर (Tax Payers) अलग-अलग माध्यम से वित्त मंत्री जी को भेज चुके हैं. आगामी बजट से सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ ऐसा हो सकता है जो कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट दे, और वित्त मंत्री जी कुछ बड़े ऐलान करें। 

क्या इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाया जाएगा या फिर वित्त मंत्री में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी को हरी झंडी देगी?

ये एक ऐसा सवाल है जिसका की इन्तजार 1.10 करोड़ से ज्यादा सेवारत और सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी पिछले 5 साल से कर रहें हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह उम्मीद की जा रही है कि बजट 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के न्यूनतम वेतन फिटमेंट फैक्टर (7th pay commission minimum salary) पर भी बड़ा फैसला होने वाला है, इस पर कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे बजट खर्च में शामिल कर लिया जाएगा. 
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार कर्मचारियों के (7th pay commission fitment factor) फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है मौजूदा फिटमेंट फैक्टर 2.57 को बढ़ाकर 3.00 करने की संभावना जताई जा रही है. फिटमेंट फैक्टर में, केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों (govt employees) के लिए बेसिक वेतन (Basic Pay of government employees) तय करता है फिटमेंट फैक्टर को आखरी बार सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वर्ष 2016 में बढ़ाया गया था, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹6000 से बढ़कर ₹18000 हो गया था। फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक वेतन ₹26000 हो सकता है.

अभी केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक पे ₹18000 है जो कि फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी होने के बाद ₹26000 हो जाएगा इस तरीके से केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन में ₹8000 की सीधी सीधी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बारे में अंतिम फैसला 1 फरवरी 2022 को ही हो पाएगा.
लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न हुए हालातों को देखकर कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन (minimum wage) और फिटमेंट फैक्टर (hike in fitment factor) में बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं कम ही नजर आ रही हैं. लेकिन इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को टैक्स में कुछ राहत की घोषणा सरकार के द्वारा दिए जाने की पूरी संभावना है.

केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन (Minimum Salary Hike) और Fitment factor hike के बारे में आपकी राय इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

By: GENews 



Post a Comment

2 Comments

  1. It would be appropriate and reasonable if the fitment factor is increased to 3.0 from 2.57, which would be a consolation to all those retired post 2016 January in times of distress like the pandemic Covid.

    ReplyDelete
  2. Really need to increase for boost our economy in 2022

    ReplyDelete