UP Government DA Hike July 2022: उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों (UP Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) को दिवाली से पहले योगी सरकार (Yogi Government) के द्वारा दोहरी सौगात दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को इस त्योहारी सीजन में राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए दो बड़े ऐलान किए हैं. राज्य के अराजपत्रित सरकारी कर्मचारियों को बोनस के साथ ही सभी राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों की महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में जुलाई 2022 से 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी का आदेश राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अब उनके मूल वेतन और मूल पेंशन के 38 फ़ीसदी के बराबर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा।
राज्य के अराजपत्रित सरकारी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021 22 के लिए ₹6908 का दिवाली बोनस दिया जाएगा। कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनको भी महंगाई राहत और बोनस का ऐलान किया था उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश का सरकार के द्वारा भी यह दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
1022 करोड़ रुपए का बढ़ जाएगा वित्तीय भार:
राज्य सरकार के फैसले के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सरकारी कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस का ऐलान किया जाएगा और इससे एक सरकारी कर्मचारी को ₹6908 बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को दिवाली बोनस के भुगतान पर राज्य सरकार के खजाने पर ₹1022 का वित्तीय भार आएगा. ऐसे कर्मचारी जो कि सामान्य भविष्य निधि से जुड़े हैं उन्हें 25 फ़ीसदी बोनस नगद दिया जाएगा तथा 75 फ़ीसदी राशि उनके जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। ऐसी राज्य कर्मचारी जो कि जीपीफ के तहत अच्छादित नहीं है उनको बोनस का नगद भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस का भुगतान दीपावली से पहले उनके खाते में कर दिया जाएगा।
जुलाई 2022 से मिलेगा 4 फ़ीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता:
राज्य कर्मियों को बोनस का भुगतान को मंजूरी देने के साथ ही राज्य सरकार के द्वारा राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 4 फ़ीसदी अतिरिक्त बोनस दिए जाने का भी ऐलान किया गया है इस ऐलान के बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 38 फ़ीसदी की दर से मिलेग। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई 2022 से लागू होने की वजह से कर्मचारियों को 3 महीने का महंगाई भत्ता बकाया भी उनके खाते में दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले का फायदा करीब 10 लाख राज्य कर्मचारी और 12 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा।
0 Comments