Ticker

6/recent/ticker-posts

7th Pay Commission: 1 जुलाई से बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन, जानिए हर महीने कितना होगा फायदा

7th Pay Commission latest News: केंद्र सरकार के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशन भोगियों (Pensioners) के लिए खुशखबरी है. 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और 65 लाख से अधिक पेंशन भोगियों की पेंशन में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने वाली है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की सैलरी और पेंशन में इस बार बंपर बढ़ोतरी के आसार हैं. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते की अतिरिक्त क़िस्त मिलने वाली है। अप्रैल 2022 तक जारी किए गए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते (DA increase) में बंपर बढ़ोतरी होने की संभावना है. पिछले 4 महीनों में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 125.1,  वहीं फरवरी में यह 125 इसके अलावा मार्च में यह बढ़कर 126 अंक पर पहुंच गया और 31 मई 2022 को श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अप्रैल 2022 के आंकड़ों के आधार पर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के 1.70 पॉइंट्स बढ़कर 127.70 अंक पर पहुंच चुका है. 
अगर मई और जून महीने में यह आंकड़ा 126 अंकों के स्तर से ऊपर रहता है तो जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते (DA from  July 2022) में 4 फीसद का इजाफा होना तय माना जा रहा है.


वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 34 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फ़ीसदी हो जाएगा। 


जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपकी सैलरी।


महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी हो जाने के बाद 18000 बेसिक सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में ₹6840 मिलेंगे वर्तमान समय में इन केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फ़ीसदी के अनुसार अभी ₹6120 मिल रहे हैं यानी उनकी मासिक सैलरी में ₹720 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी वही यह वार्षिक बढ़ोतरी उनके लिए ₹8640 होगी। बढ़ती हुई महंगाई के बीच यदि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की अतिरिक्त बढ़ोतरी की जाती है तो यह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए एक शानदार तोहफा होगा।

Post a Comment

0 Comments