सीजीएचएस कार्ड की कॉपी को डिजिलॉकर अकाउंट में डाउनलोड करने के लिए CGHS Beneficiary को निम्नलिखित स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे जो कि निम्नलिखित हैं.
1. गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डिजिलॉकर एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल करें. (Install Digilocker Application form Google Play Store or Apple Store.
(Create your Digilocker account).
डिजी लॉकर मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल (Digilocker mobile application) करने के बाद में आपको अपने आधार नंबर (Aadhar Card) और पंजीकृत मोबाइल (Registered Mobile Number) का उपयोग करते हुए डीजी लॉकर में अपना अकाउंट (Digilocker account)बनाना होगा. Account Create होने के बाद लॉगइन करना होगा.
4. Health Section के अंदर CGHS Menu पर Click करें।
सीजीएचएस मेनू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आईडी कार्ड वाला इंटरफ़ेस हाजिर हो जाएगा।
5. ID Card Menu पर क्लिक करें.
जैसे ही आप आईडी कार्ड मेनू पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आएगा और उसमें आपको आपके बेनिफिशियरी आईडी नंबर डालने को कहा जाएगा.
6. BID Number डालें और आगे जाये.
विंडो में अपना बेनेफिशरी नंबर डालिए और क्लिक कीजिए उसके बाद में आपका सीजीएचएस कार्ड आपके इश्यूड डाक्यूमेंट्स के अंदर आपको लिस्ट कर दिया जाएगा।
इन 6 Steps के जरिए एक सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी अपना सीजीएचएस कार्ड अपने डिजिलॉकर अकाउंट में डाउनलोड कर सकता है.
0 Comments